Top places in Badrinath:बद्रीनाथ उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित एक मुख्य तीर्थस्थल है जो मुख्यतः हिन्दू धर्म  को समर्पित है .यहीं पर बद्रीनाथ मंदिर है जो हिन्दुओं के प्रसिद्ध चार धाम में से एक है ,यह धाम जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ को भी समर्पित है . दस हज़ार फीट की ऊंचाई पर स्थित यह गढ़वाल हिमालय में मौजूद है जो अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है .बद्रीनाथ ऋषिकेश से 280km तथा दिल्ली से 550km की दुरी पर है .

बद्रीनाथ मंदिर का इतिहास-History of temple in hindi

बद्रीनाथ के बारे में ऐसा कोई पुख्ता तथ्य नहीं है जो इसकी सही उम्र का आकलन कर सके ,लेकिन इतिहास की किताबें इसे वैदिक युग का बताती है क्योंकि कई वैदिक ग्रंथों में इस मंदिर का जिक्र है . मंदिर के बारे में यह भी माना जाता है कि इसकी स्थापना आदि शंकराचार्य द्वारा 9वी शताब्दी में की गयी थी ,जो एक भारतीय संत थे और इन्होंने केरल के एक पुजारी नम्बूदिरी को यहाँ नियुक्त किया था .आज भी यहाँ यह परंपरा जारी है .

कब जाएँ -Best time to visit in hindi

बद्रीनाथ का मौसम लगभग साल भर ठंडा रहता है ,लेकिन यहाँ दर्शन और घूमने का पीक सीजन मई से जून तथा सितम्बर से ओक्टुबर का होता है .बारिश के मौसम में यहाँ जाना काफी जोखिम भरा हो सकता है क्योंकि बदल फटने तथा भारी वर्षा कभी हो सकती है .ठण्ड के मौसम में यहाँ भारी बर्फ बारी के कारण रास्ते बंद हो जाते है तथा मंदिर के कपाट भी बंद हो जाते है ,इसलिए जब जाए पहले यहाँ की जानकारी राज्य की वेबसाइट से जरूर ले लें .

कैसे पहुंचे बद्रीनाथ -How to reach Badrinath

हवाई मार्ग से: जौली ग्रांट हवाई अड्डा बद्रीनाथ से लगभग 300km की दुरी पर है जो बद्रीनाथ से सड़क मार्ग से जुडा है और सड़कें भी चलने योग्य सुगम है .यहाँ से आप टैक्सी द्वारा आसानी से बद्रीनाथ पहुँच सकते है .

ट्रेन से: बद्रीनाथ का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है ,जहाँ के लिए देश के विभिन महानगरो जैसे दिल्ली ,लखनऊ ,जयपुर और मुंबई आदि से ट्रेन प्रत्येक दिन की है .ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से बद्रीनाथ 290 km है ,यहाँ से आप टैक्सी या शेयरिंग कार से बद्रीनाथ पहुच जायेंगे .

सड़क मार्ग से: भारत सरकार ने भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत चार धाम यात्रा के लिए आल wheather  motarable road विकसित किये है ,जिससे आप सड़क मार्ग से आसानी से भारत के किसी भी शहर से यहाँ पहुँच सकते है .सड़क मार्ग से आप हरिद्वार -देवप्रयाग मार्ग से यहाँ आ सकते है .

बद्रीनाथ में कहाँ रुकें-Stay point in Badrinath

बद्रीनाथ में ठहरने के लिए होटल से अच्छी सुभिधा और सस्ता स्टे आपके लिए यहाँ के आश्रम और धर्मशाला सही रहेंगे ,जिनमे मानव कल्याण आश्रम ,भजन आश्रम ,परमार्थ लोक आश्रम और स्वामीनाथ मंदिर धर्मशाला है . यदि आप होटल में रहना पसंद करते है तो आप को यहाँ अमृतारा ,होटल श्री बद्री  और जेबी लक्ष्मी होटेल जैसे अच्छे होटल भी है.

बद्रीनाथ धाम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य –

चार धाम यात्रा के लिए सरकार ने पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है जिससे बद्रीनाथ धाम जाने वाले लोगों को भी पंजीकरण करना होगा .आप लोग उत्तराखंड टूरिज्म की वेबसाइट पर जाकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करके ऑनलाइन पंजीकरण घर में बैठ कर पा सकते है .हरिद्वार और ऋषिकेश पहुच कर आप लोग ऑफलाइन पंजीकरण भी कर सकते है लेकिन भीड़-भाड़ और समय बचाने के लिए आप ऑनलाइन तरीका ही अपनाएं .

घूमने अन्य की जगहें -Other places to visit in Badrinath

  1. शेष नेत्र
  2. योगध्यान बद्री मंदिर
  3. नारद कुंड
  4. सतोपंत झील
  5. व्यास गुफा
  6. तप्त कुंड
  7. भीम पूल
  8. नील कंठ पर्वत

कुल खर्चा -Total expences

अब बात बद्रीनाथ टूर के बजट की किया जाये तो यह आप के ऊपर निर्भर करता है की आप के खर्चे कैसे है,आप कौनसे साधन से यहाँ पहुंचेगें और आपकी दुरी यहाँ से कितनी है .लेकिन मै एक साधारण सी बात करूँ की आप मीडियम खर्च वाले व्यक्ति है और आपकी जर्नी ऋषिकेश से चालू होती है तो आपका कुल खर्च 4000 से 5000 में हो जायेगा .आप इतने पैसे में अच्छी तरह से बद्रीनाथ के दर्शन कर वापस आ सकते है .